35 Views
प्रे.स. शिलचर, 16 नवंबर: धार्मिक सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था माहेश्वरी महिला मंडल ने नृसिंह अखाड़ा मंदिर प्रांगण को रंगोली बनाकर 1008 दीपक प्रज्ज्वलित करके देव दीपावली एवं कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर अन्य समाज के लोगों को भी आमंत्रित किया। अध्यक्ष रेखा सारदा ने सभी महिलाओं का अभिनदंन किया तथा देव दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दी। माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष पवन राठी सचिव ओमप्रकाश तापङिया समाज के बहुत लोगों ने आकर सहयोग किया। सभी लोगों ने माहेश्वरी महिला मंडल के आयोजन की मुक्त कंठ प्रशंसा की जो हर साल ऐसे भव्य आयोजन सालभर करती है। सचिव सारिका मोहता ने सभी महिलाओं अतिथियों एवं आगंतुक भक्तों के साथ समस्त माहेश्वरी महिला मंडल का करबद्ध आभार व्यक्त किया