29 Views
आइजल, 10 अक्टूबर (हि.स.)।मिजोरम में भारत-म्यांमार सीमा पर असम राइफल्स के अभियान में भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया है। असम रायफल्स द्वारा दी गई आधिकारिक सूचना के अनुसार 100 जिलेटिन और 100 डेटोनेटर के साथ ही एके-47 राइफल्स की 150 गोलियां, 10 मीटर फ्यूज वायर और 10 बैटरी बरामद की गई। दो लावारिस थैलों से यह सामग्री बरामद की गई है। आगे की कार्रवाई शुरू गई है।