अमृता माताजी के जन्मोत्सव पर कार्यक्रम का देशभर में किया जा आयोजन मानव धर्म के प्रणेता सदगुरुदेव श्री सतपाल जी महाराज जी की धर्मपत्नी पूज्य माताश्री अमृता जी के पावन जन्मोत्सव के उपलक्ष्य एवं उनके जेष्ठ पुत्र श्री विभु जी महाराज एवं द्वितीय पुत्र श्री सुयश जी महाराज के दिशा निर्देशन में मानव उत्थान सेवा समिति के तत्वावधान में पूरे भारतवर्ष में मिशन एजुकेशन का कार्यक्रम चल रहा है। इसी के अंतर्गत समिति के सिलचर शाखा द्वारा शनिवार को स्कूल के जरूरतमंद बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार 897 नं. हातीकुरी एल.पी. स्कूल माछखाल सोनाई, सिलचर, असम के प्रधानाध्यापक हनीफ, सहायक शिक्षक मासूम अहमद की उपस्थिति में स्कूल के जरूरतमंद 79 बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री वितरित की गई। इस अवसर पर मानव धर्म आश्रम, सिलचर शाखा के प्रभारी महात्मा हिमानी बाई जी एवं साध्वी पार्वती बाई जी के कर कमलों द्वारा कार्यक्रम को संपन्न कराया गया। इसकी जानकारी समिति के कार्यकर्ता राम उजागर दास ने दी।
