265 Views
विशेष प्रतिनिधि दुर्लभछोड़ा 24 फरवरी: आज मुकामछोड़ा चाय बागान में भव्य रविदास जयंती का आयोजन किया गया। गोपाल हरिजन की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में संत शिरोमणि रविदास के पूजन भजन कीर्तन, नगर भ्रमण के साथ ही विविध प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। विभिन्न गांव से समारोह में आए समाज के प्रमुख व्यक्तियों को मंच पर दुपट्टे से सम्मानित किया गया। समारोह में धर्म सभा का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता दिलीप कुमार ने कहा कि संत शिरोमणि रविदास ने जात-पात को नहीं माना, उन्होंने कर्म को ही पूजा बताया। मन चंगा तो कठौती में गंगा संत रविदास ने ही कहा था। अन्य वक्ताओं ने भी अपने वक्तव्य में महापुरुष संत रविदास के जीवन पर चर्चा की। मंचासीन अतिथियों में वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता रूप नारायण राय, रविदास समाज उन्नयन संस्था के जिला अध्यक्ष गोपाल रविदास, वरिष्ठ कार्यकर्ता सुदर्शन रविदास, स्थानीय समाजसेवी यदुनाथ कोईरी, विद्यासागर रविदास आदि शामिल थे। कार्यक्रम के संचालन में युवा कार्यकर्ता सूरज रविदास ने सहयोग किया। आयोजन समिति के उपाध्यक्ष रमाकांत हरिजन, वीरेंद्र हरिजन, सचिव लालनजी, अमित रविदास, रंजीत हरिजन व कोषाध्यक्ष संजीव हरिजन आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सक्रीयतापूर्वक कार्य किया।