मुकेश पांडेय की घर वापसी से लखीपुर के बदले हालात

कांग्रेस ने कहा सुबह का भूला शाम को घर लौटे तो भूला नहीं कहते

0
441

लखीपुर से दो बार जिला परिषद सदस्य रहे, वर्तमान जिला परिषद सदस्या श्रीमती शिप्रा पांडेय के पति मुकेश पांडेय की घर वापसी हो गई। 2014 में कांग्रेस छोड़कर यूडीएफ से विधानसभा उपचुनाव लड़ने वाले मुकेश पांडेय ने 2016 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के लिए काम किया था लेकिन 2021 में होने वाले विधानसभा चुनाव में टिकट का कोई स्कोप ना देख कर वर्तमान कांग्रेस विधायक राजदीप ग्वाला के भाजपा ज्वाइन करने से कांग्रेस में रिक्त हुए स्थान की पूर्ति के लिए घर वापसी कर लिया। वैसे तो जिस दिन राजदीप ग्वाला का भाजपा में जाना तय हुआ उसी दिन से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में मुकेश पांडेय को विधानसभा चुनाव में आजमाने की चर्चा शुरू हो गई थी। अंततोगत्वा आज इस चर्चा पर मुकेश पांडे ने गुवाहाटी में राष्ट्रीय नेताओं की उपस्थिति में कांग्रेस ज्वाइन कर मुहर लगा दी।

मुकेश पांडेय के कांग्रेस ज्वाइन करने से लखीपुर विधानसभा चुनाव रोचक होने की उम्मीद है। अब तक लखीपुर में भारतीय जनता पार्टी का पलड़ा भारी दिखाई दे रहा था, मुकेश पांडेय के मैदान में आने से हालात बदलने के आसार नजर आ रहे हैं। 2014 के विधानसभा उपचुनाव में भी मुकेश पांडेय को सहानुभूति लहर के बावजूद अच्छे वोट मिले थे। उन्होंने मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया था। तीन बार से लगातार जिला परिषद की सीट पर कब्जा जमाए युवा मुकेश पांडे की लखीपुर के मतदाताओं में अच्छी पकड़ है। डूबते को तिनके का सहारा मिल गया है और कांग्रेस की डूबती नैया को मुकेश पांडेय पार लगाने का जिम्मा ले सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here