मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने अपनी दो दिवसीय बराकघाटी यात्रा के दौरान जगह जगह कार्यक्रम किया.करीमगंज में 75 लाख रूपये की लागत से बने टाउन हॉल के प्रथम फेज का उद्घाटन किया.
एआईडीसी चेयरमैन मिसन रंजन दास विधायक दिलीप कुमार पाल तथा जिला परिषद के अध्यक्ष आशीष नाथ सहित बङी संख्या नेताओं ने हिस्सा लिया.मुख्यमंत्री ने कहा कि असम सरकार द्वारा संपूर्ण बराकघाटी का विकास प्राथमिकता के साथ किया जायेगा.