शिलांग, 9 जून (हि.स.)। इंदौर के राजा रघुवंशी की रहस्यमय मौत के मामले में नया मोड़ आया है, जिसमें पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। इसमें राजा की पत्नी सोनम भी शामिल है, जो घटना के बाद से लापता थी। उल्लेखनीय है कि राजा रघुवंशी और सोनम के हनीमून के दौरान गायब हो जाने और फिर राजा रघुवंशी की लाश मिलने की घटना की देश भर में चर्चा है।
सोमवार को संवाददाता सम्मेलन में मेघालय के ईस्ट खासी हिल्स जिले के पुलिस अधीक्षक विवेक स्येम ने पुष्टि की है कि पहले आरोपित के रूप में 19 वर्षीय आकाश राजपूत, जो ललितपुर का निवासी है, को गिरफ्तार किया गया। इसके बाद 22 वर्षीय विशाल सिंह चौहान और 21 वर्षीय राज सिंह कुशवाहा को भी हिरासत में लिया गया, ये दोनों इंदौर के ही निवासी हैं। इस बीच रविवार-सोमवार की आधी रात को सोनम रघुवंशी भी उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के एक ढाबे से बदहवास अवस्था में हिरासत में ली गई। ढाबे के मालिक ने बताया कि सोनम की मानसिक अवस्था ठीक नहीं लग रही थी। उसने वहां बैठे एक परिवार से मदद मांगी, न मिलने पर वह मेरे पास आई और मुझसे फोन मांग कर अपने भाई को फोन किया। उधर से आवाज आने के बाद वह रोने लगी तब मुझे माजरा समझ और और मैंने ही पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस करीब तीन बजे उसे मेरे ढाबे से ले गई। ढाबे के मालिक के अनुसार सोनम ने रोते हुए अपने भाई से फोन पर कहा था कि वह और उसके पति शिलांग घूमने गए थे, जहां हमारे साथ लूट हुई और राजा रघुवंशी को मार दिया गया। मेरा सोना लूट लिया। मैं बेहोश हो गई और यहां कैसे पहुंची पता नहीं।
वहीं इंदौर में सोनम रघुवंशी के पिता का भी कहना है कि शिलांग पुलिस कुछ छिपा रही है और जांच की दिशा भटका रही है। वे बार बार सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि शिलांग पुलिस उनके राज्य में हुई लूट और हत्या की वारदात को सोनम के राज कुशवाहा से दोस्ती से जोड़कर गलत दिशा में जांच ले जा रही है।
जबकि शिलांग के एसपी स्येम के अनुसार, यह अपराध 23 मई को हुआ था, जिसके बाद इंदौर से पकड़े गए आरोपित शिलांग से फरार हो गए थे। प्रारंभ में पुलिस इसे लापता होने का मामला मान रही थी, लेकिन 2 जून को राजा की लाश मिलने के बाद इसे हत्या का मामला समझा गया। इसके बाद विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया, जिसने सात दिनों के भीतर महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए और संदिग्धों की पहचान की। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि हत्या में राज कुशवाहा का हाथ था और सोनम भी इसमें शामिल थी। एसपी स्येम ने बताया कि सोनम और अन्य आरोपित पुलिस की कार्रवाई बढ़ने के बाद भूमिगत हो गए थे, जिसके बाद ही उसकी अचानक उपस्थिति सामने आई। पुलिस का मानना है कि सभी आरोपितों की गिरफ्तारी के बाद हत्या के पीछे के कारण और घटनाओं की पूरी श्रृंखला स्पष्ट हो जाएगी।
दो सवालों के जवाब अभी भी लोगों के सामने आने हैं। पहला तो यही कि अगर राजा रघुवंशी को सोनम पसंद नहीं था तो वह शादी से इंकार कर सकती थी या शादी के बाद भी रिश्ता तोड़ सकती थी। शादी के समय बेहद खुश दिख रही सोनम आखिर अपने पति की हत्या क्यो करवाएगी। और दूसरा सवाल कि यदि उसे इंदौर के अपने दोस्त से मिलकर ही हत्या की साजिश रचनी थी तो वह उसे करीब 2200 किलोमीटर दूर शिलांग लेकर क्यों गई?