प्रे. सं. शिलचर : शिलचर मेडिकल कॉलेज में आज कुल 90 कोरोना पाज़िटिव पाए गए । मेडिकल कॉलेज में अभी 223 कोरोना मरीज चिकित्सारत है। 36 मरीज आईसीयू में है। 12 मरीज वेंटिलेटर पर है तथा 24 मरीज ऑक्सीजन पर है।
वर्तमान में 223 मरीजों की चिकित्सा चल रही है। आज 11 मरीज भर्ती हुए तथा 22 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। आज रैपिड टेस्ट में 49 पाज़िटिव पाया गया। आज 3 करोना मरीजो की मृत्यु हो गई, जिसमें 2 करीमगंज और 1 हाइलाकांदी के थे। उपरोक्त जानकारी प्रदान करते हुए शिलचर मेडिकल कॉलेज के उप प्रधानाचार्य डॉक्टर भास्कर गुप्ता ने बताया कि आईसीयू में रोगी के साथ कोई मूल्यवान सामग्री नहीं देना चाहिए। भारत सरकार के कोविड-19 गाइडलाइन के अनुसार आईसीयू के अंदर मरीज के साथ अटेंडेंट की अनुमति नहीं है। इसके लिए जो लोग विभिन्न प्रकार से दबाव दे रहे हैं, उनसे अनुरोध है कि आईसीयू के भीतर रोगी की उचित प्रकार से देखभाल की जाती है। अगर किसी को रोगी के बारे में जानकारी प्राप्त करना है तो सुबह 10:00 से 4:00 के भीतर कोविड-19 हेल्पलाइन 9101202446/ 9435577338 पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।