मेरे कार्य का मुल्यांकन करके ही मुझे वोट देना-आमिनूल

शिलकुडी कैम्प में बाजार सेड का हुआ उद्घाटन

0
491
मेरे कार्य का मुल्यांकन करके ही मुझे वोट देना-आमिनूल

प्रेसं सिलचर 28 जनवरी। पश्चिम सोनाई के शिलकुडी कैम्प में आज एक कार्यक्रम के बीच सूपर मार्केट शेड का उद्घाटन सोनाई के विधायक तथा असम विधानसभा के उपाध्यक्ष आमिनुल हक लस्कर ने फीता काटकर किया। उद्घाटन समारोह में सोनाई के विधायक ने कहा कि मैंने सोनाई के विकास के लिए दिन-रात एक कर काम किया हूं। जो कार्य राज्य के मंत्री होकर परिमल शुक्लवैद्य नही कर पाये वह कार्य मैंने सोनाई में असम दर्शन के तहत सबसे अधिक प्रकल्प लाकर दिखा दिया। मेरा काम बोलता है। मेरे कार्य का मुल्यांकन करके ही मुझे वोट देना।

कुछ लोग हिन्दू इलाके में बिभ्रान्ति फैला रहे हैं कि मैंने इलाके में ज्यादा कार्य किया हूं। यह गलत है। मैंने हिन्दू और मूसलमान दोनो इलाके में समान दृष्टि से कार्य किया। आज 25 लाख रुपये में निर्मित यह मार्केट शेड इस ईलाके के लोगो के कार्य में लगेगा यही हमारे लिए खुशी की बात है। उद्घाटन समारोह में विघायक आमिनुल ने विकास कार्यों को हवाला देते हुए कहा अगले विधानसभा चुनाव में मेरा कार्य देखकर ही मुझे वोट देना। उद्घाटन समारोह में पश्चिम सोनाई जिला परिषद सदस्य मानव सिंह, पश्चिम सोनाई मंडल सभापति प्रदीप दास समेत भाजपा के अनेकों गणमान्य लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here