मैक लुब्रिकेंट परिवार ने, शिलचर में बाढ़ पीड़ितों को भोजन और राहत सामग्री प्रदान की

0
47
मैक लुब्रिकेंट परिवार ने, शिलचर में बाढ़ पीड़ितों को भोजन और राहत सामग्री प्रदान की
 मैक लुब्रिकेंट परिवार ने, शिलचर में लगभू 3000 बाढ़ पीड़ितों को भोजन, वस्त्र , बिस्किट, चॉकलेट और पीने का पानी उपलब्ध करवाया। मेक परिवार ने यह सारा सामान निरंजन पाल इंस्टिट्यूट, मनमोहन स्कूल, जुबली स्कूल, अन्नपूर्णा घाट, असम साहित्य स्कूल, नॉर्मल स्कूल, इंडस्ट्रियल एरिया, रोंगपुर के कई क्षेत्रों तथा मैक लुब्रिकेंट कॉलेज रोड ऑफिस के बाहर भी कई जरूरतमंदों को भोजन करवाया। इस कार्य में मेक लुब्रिकेंट के डीलर्स, माहेश्वरी सभा एवं माहेश्वरी महिला मंडल और साथ ही स्थानीय लोगों ने बड़े उत्साह के साथ अपना भरपूर सहयोग दिया। मैक लुब्रिकेंट बराक वैली के डिस्ट्रीब्यूटर परमेश्वर लाल जी काबरा ने कहा कि ईन जरूरतमंद लोगों को सेवा देकर उन्हें बहुत ही आनंद की अनुभूति हुई और सबके सहयोग से जिस तरह यह कार्य सफल हुआ और भविष्य में भी सामाजिक हित में वे अपना दायित्व इसी तरह निभाते रहेंगे। हरीश काबरा ने अपनी टीम और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here