फॉलो करें

मैट्रिक परीक्षा की तिथि एवं कार्यक्रम घोषित

27 Views

गुवाहाटी, 09 अक्टूबर (हि.स.)। असम मध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सेबा) ने मैट्रिक परीक्षा की तारीख की घोषणा की है। 16 फरवरी से शुरू होकर मैट्रिक की परीक्षा 4 मार्च तक चलेगी। घोषित कार्यक्रम के अनुसार 16 फरवरी को अंग्रेजी, 17 फरवरी को वैकल्पिक विषय (संगीत, नृत्य, शिल्प, बांग्ला), 20 फरवरी को सामाजिक विज्ञान, 21 फरवरी को खुदरा व्यापार, एनसीक्यूएफ (ई), आईटी/आईटीईएस एनएसक्यूएफ (ई), निजी सुरक्षा एनएसक्यूएफ, हेल्थ केयर एनएसक्यूएफ, कृषि और बागवानी एनएसक्यूएफ, तुर्की और आतिथ्य एनएसक्यूएफ, ब्यूटी एंड वेलनेस, ऑटोमोटिव एनएसक्यूएफ, ऑटोमोटिव एनएसक्यूएफ। वहीं, 23 फरवरी को आधुनिक भारतीय भाषाएं (एमआईएल), अंग्रेजी (आईएल), 26 फरवरी को सामान्य विज्ञान, 27 फरवरी को बुनाई और पाठ टाइल डिजाइन, 29 फरवरी को सामान्य गणित, 2 मार्च को हिंदी (वैकल्पिक), परिधान डिजाइन (वैकल्पिक), 4 मार्च को उच्च गणित (वैकल्पिक), भूगोल (वैकल्पिक), इतिहास (वैकल्पिक), संस्कृत (वैकल्पिक), कंप्यूटर विज्ञान (वैकल्पिक), वाणिज्य (वैकल्पिक), गृह विज्ञान (वैकल्पिक), अरबी (वैकल्पिक), फारसी (वैकल्पिक), नेपाली (वैकल्पिक)।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल