मैट्रिक में बेहतर अंकों के साथ उत्तीर्ण विद्यार्थियों को आब्सू ने किया सम्मानित

0
45
मैट्रिक में बेहतर अंकों के साथ उत्तीर्ण विद्यार्थियों को आब्सू ने किया सम्मानित

कोकराझार जिला अखिल बोडो छात्र संस्था (आब्सू) द्वारा बानरगांव सामूहिक सभागार में सोमवार को 10वीं में बोडो माध्यम से उत्तीर्ण विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बीटीआर शिक्षा विभाग के निदेशक जगदीश ब्रह्म, उदालगुरी के चार्टर्ड अकाउंटेंट शिवराम बोडो, आब्सू के उपाध्यक्ष खुरमादाओ ओवारी, प्रवक्ता जनक उजीर, शिक्षा सचिव रंगीना बर्गीयारी, आब्सू कोकराझार जिला अध्यक्ष कृपेश दैमारी, जिला महासचिव खंफा बसुमतारी समेत काफी संख्या में लोग उपस्थिति थे।

सभा में सभी वक्ताओं ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की और साथ ही शिक्षकों का आभार ज्ञापित किया। आब्सू के कई नेताओं ने कहा कि आब्सू 10वीं परीक्षा में श्रेष्ठता हासिल करने वाले छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए आज यह सम्मान समारोह आयोजित किया गया है। आब्सू गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के प्रति छात्रों को जागरूक करने के लिए काम कर रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here