फॉलो करें

मोरारी बापू का विवादित बयान, मोरबी ब्रिज हादसे पर कहा- जो होना था हुआ, अब आरोपी दिवाली मनाएं

27 Views

अहमदाबाद. गुजरात के मोरबी में हैंगिंग पुल त्रासदी को एक साल पूरा होने को है, ऐसे में त्रासदी में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए मोरारी बापू द्वारा मोरबी के कबीर आश्रम में श्री राम कथा का आयोजन किया गया. बता दें कि इस राम कथा में मंच से मोरारी बापू द्वारा की गई कुछ टिप्पणियों से, इस त्रासदी में मारे गए लोगों के परिजन नाराज हो गए हैं. मोरारी बापू के प्रवचन का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

वायरल वीडियो में रामकथा के दौरान मोरारी बापू वीडियो में कहते नजर आ रहे हैं कि उन्होंने मृतकों के परिवारों से मुलाकात की तो उन्होंने मोरारी बापू से कहा कि जो होना था वह हो चुका है. मृतकों के परिवारों ने इच्छा जताई है कि जो लोग अब जेल में हैं, उन्हें अपने परिवार के साथ दिवाली मनानी चाहिए. वीडियो में वह कहते नजर आ रहे हैं, मैं पीडि़तों के रिश्तेदारों की मानसिकता में आए बदलाव की सराहना करता हूं. मुझे एक आदमी ने बताया कि जो होना था वह हो गया. हमने अपने रिश्तेदारों को खो दिया है, लेकिन हम चाहते हैं कि जिन पर आरोप हैं वे अपने परिवार और बच्चों के साथ दिवाली मना सकें. हालांकि, मोरारी बापू ने खुद को इससे अलग करते हुए कहा कि एक संत होने के नाते वह ऐसे व्यवहार की सराहना करते हैं, जिससे किसी में बदले की भावना न हो और वह चाहते हैं कि किसी को सजा न मिले.

मोरारी बापू की आरोपियों के प्रति सहानुभूति

मोरारी बापू का यह बयान आरोपियों के प्रति सहानुभूति दर्शाता नजर आ रहा है, इससे उन लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है, जिन्होंने इस त्रासदी में अपने परिजनों को खोया है. बता दें कि क्षमता से ज्यादा भीड़ होने और ठीक से रखरखाव और मरम्मत न होने के चलते 30 अक्टूबर 2022 को गुजरात के मोरबी में झूलता पुल ढह गया, जिसमें 135 लोगों की मौत हो गई थी. इस मामले में ऑर्पेट ग्रुप के प्रमुख जयसुख पटेल मुख्य आरोपी हैं. मोरबी पुल हादसे में मृतक के परिजनों द्वारा बनाए गए त्रासदी पीडि़त संघ मोरारी बापू के बयान से काफी नाराज है, उसका मानना है कि पिछली दिवाली को जिनकी लापरवाही के चलते उनके घर में हमेशा के लिए अंधेरा छा गया, ऐसे लोंगो के प्रति सहानुभूति कैसे हो सकती है, कैसे वो दिवाली मना सकते हैं.

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल