फॉलो करें

यह तो सेमीफाइनल है, दिल्ली में बनाएंगे…केजरीवाल

25 Views
नई दिल्ली। पंजाब में चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में तीन सीटों पर आम आदमी पार्टी (आप) को जीत मिली है। इसके बाद आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल काफी गदगद हैं। इसके बाद उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और इस जीत को सेमीफाइनल बताया।
पंजाब में विधानसभा उपचुनाव में चार में से तीन सीटें जीत लेने पर केजरीवाल ने कार्यकर्ताओं को बधाई दी। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की उपस्थिति में केजरीवाल ने कहा कि पंजाब के लोगों ने उपचुनाव में आम आदमी पार्टी को चार में से तीन सीट देकर फिर से आम आदमी पार्टी की विचारधारा और हमारी सरकार के काम पर विश्वास जताया है। पंजाब के लोगों का बहुत-बहुत बधाई है।
उन्होंने कहा कि जो लोग हमारे द्वारा जनता को दी जाने वाली सुविधाओं को फ्री की रेवड़ी कहते थे, आज वे भी विभिन्न राज्यों में जाकर हमारी बातों को दोहराते हैं, कहा कि ये अच्छी बात है, जनता का भला होना चाहिए। केजरीवाल ने कहा कि पंजाब की यह जीत दिल्ली का सेमीफाइनल है, दिल्ली में हम फिर से पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएंगे।
वहीं, राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने भी जीत पर देशवासियों को बधाई दी। उन्होंने कहा- आज पंजाब की जनता ने हमें तीन सीटें जिताकर केजरीवाल जी और भगवंत मान जी की ‘काम की राजनीति’ पर मुहर लगाई है। हम तहे दिल से पंजाब की जनता का धन्यवाद करते हैं तथा दिन-रात मेहनत करने वाले वालंटियर्स का आभार व्यक्त करते हैं।
दिल्ली पर ध्यान केंद्रित कर रहे केजरीवाल
बता दें, चुनावों में लगातार सेटबैक झेल रही आम आदमी पार्टी के लिए पंजाब की यह तीन सीटों की जीत संजीवनी की तरह है। दो महीने बाद दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने हैं। इसको लेकर भी पार्टी अभी से तैयारियां शुरू कर दी है। पार्टी दिल्ली में पूरी तरह से ध्यान केंद्रित की हुई है। यही कारण है कि आप ने महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव में अपने उम्मीदवार नहीं उतारे।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल