81 Views
चंद्र शेखर ग्वाला लखीपुर १० जुलाई – लखीपुर विधानसभा क्षेत्र का विन्नाकांदी इलाके के १४१४ नं खालकुड़ी निम्न प्राथमिक विद्यालय में, लखीपुर युवा यादव महासभा और लखीपुर लायंस एवं लिओ क्लब के उद्योग से,९ जुलाई मंगलवार को एक नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में कुल ११३ लोगों का नेत्र परीक्षण कर दवाईयां उपलब्ध कराई गई, वहीं २२ मरीजों का आंखों की आपरेशन के लिए चिन्हित किया गया। इस दिन के शिविर में आयोजकों में, युवा यादव महासभा लखीपुर के अध्यक्ष रत्नेश्वर ग्वाला, सदस्य जयराम ग्वाला, मोतीलाल ग्वाला,निर्मल ग्वाला,मनोज ग्वाला, लखीपुर लायंस क्लब के अध्यक्ष असीम पाल सहित लियो क्लब लखीपुर के कई सदस्य उपस्थित थे। कुल मिलाकर इस दिन का नेत्र परीक्षण शिविर में लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।