युवती से छेड़खानी का आरोप, नर्सिंग होम में तोड़फोड़

0
470

7 फरवरी शिलचर: शिलचर मेडिकल कॉलेज के सामने स्थित एसएस पॉलीक्लिनिक में कार्यरत एक युवती ने आरोप लगाया कि सद्दाम हुसैन नामक युवक ने उसके साथ मारपीट और छेड़छाड़ किया। इसकी शिकायत नर्सिंग होम के मालिक समसुद्दीन सर से करने पर उन्होंने ₹500 देकर रफा-दफा करने का कोशिश किया। युवती का आरोप है कि उसने कहा कि वह पुलिस में शिकायत करेगी तो समसुद्दीन सर ने उसे भेज दिया पुलिस बुलाने के लिए और कहा कि सद्दाम को लोग पकड़ कर रखेंगे लेकिन पुलिस आने के पहले ही सद्दाम फरार हो चुका था।

एक और युवती ने कहा कि यहां भिन्न धर्म की युवतियों के साथ पहले भी ऐसी घटना घट चुकी है। आरोपी के फरार होने से क्षुब्ध स्थानीय लोगों ने नर्सिंग होम में तोड़फोड़ की। युवती ने घटना की शिकायत स्थानीय घुंघुर पुलिस चौकी में दर्ज कराई है। पुलिस ने लोगों को आश्वासन दिया कि जल्दी ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इसके विपरीत नर्सिंग होम के मालिक समसुद्दीन सर का कहना है कि ऐसा कुछ नहीं हुआ था बल्कि उन्होंने उल्टा दोष युवती के ऊपर ही मढ़ दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि रोगी से युवती अवैध रुपया मांग रही थी, सद्दाम ने इसका विरोध किया तो युवती ने उसे लात मार दिया। इस पर सद्दाम ने युवती का हाथ पकड़ के केवल धक्का दिया था, इसका उन्होंने विचार किया था और युवक ने माफी भी मांगा था। उन्होंने युवती पर आरोप लगाया कि उसने लोग बुलाकर नर्सिंग होम में तोड़फोड़ कराई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here