38 Views
गोंडा. उत्तरप्रदेश के गोंडा में आज डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के 15 बोगिया पटरी से उतर गई, वहीं तीन पलट गई. हादसे में अभी तक चार लोगों की मौत होने की खबर है, वहीं 20 यात्रियों को गंभीर चोटें आई है. हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे के अफसर मौके पर पहुंच गए हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हो गया है.
खबर है कि चंडीगढ़ से ट्रेन डिब्रूगढ़ के लिए अपने निर्धारित समय पर निकली. ट्रेन दोपहर 11.40 बजे के लगभग झिलाही रेलवे स्टेशन से आगे की ओर रवाना हुई, जैसे ही गोसाई डिहवा पहुंची तो डिरेल हो गई और ट्रेन की तीन बोगिया पलट गई, वहीं 15 बोगिया पटरी से उतर गई. हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है. वहीं 20 यात्रियों को गंभीर चोटें आई, जिन्हे शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया. खबर मिलते ही अधिकारी रेस्क्यू टीम के साथ पहुंच गए और राहत व बचाव कार्य शुरु कर दिया.