रदीप रंगहांग ने पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ समर्पण दिवस मनाया

0
426
रदीप रंगहांग ने पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ समर्पण दिवस मनाया

खेरनी : वेस्ट कार्वी आंगलोंग के बीजेपी जिलाध्यक्ष रदीप रंगहांग ने जिला कार्यालय तुम्प्रेन्ग में पंडित दीनदयाल उपाध्याय के पुण्य तिथि पर अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ समर्पण दिवस का श्रद्धा से फूल माला चढ़ा कर पालन किया। ज्ञात हो की स्वर्गीय पंडित दीनदयाल उपाध्याय का जन्म 25 सितम्बर 1916 नगला चंद्रभान , मथुरा ,उत्तरप्रदेश और स्वर्गवास 11 फरवरी 1968 स्वतंत्र भारत में मुगलसराय के आसपास हुुआ था । वे भारतीय जनसंघ ( भारतीय जनता पार्टी ,वर्तमान नाम ) नामक राजनितिक दल और आर एस एस से भी जुड़े थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here