रहस्यमय हालात में शिशु का शव बरामद, अंचल में हलचल

0
83
बरपेटा: बाक्सा जिला के शिमलागुडी थानांतर्गत जाखली बिलपथार के एक तालाब से एक ग्यारह वर्षीय शिशु का शव रहस्यमय हालात में बरामद हुआ। प्राप्त समाचार के अनुसार नजमुल हक़ का 11वर्षीय पुत्र मफीदुल हक़ कल शाम 6.30 बजेअपने घर से दस रुपये लेकर पास के दूकान से कुछ खरीदने गया था। तब से नदारद बताया गया है। आज सुबह घर से महज एक सौ मीटर दूर तालाब में उसका शव बरामद होने से अंचल में हड़कंप मच गया। शिमलागुडी पुलिस मामले की जांच कर रही है तथा संदेह के आधार पर मृतक शिशु के 24 वर्षीय जीजा और जीजा के  20 वर्षीय भाई को पूछताछ के लिए पकड़ा है। BhaskarMAJHI BPRD

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here