फॉलो करें

राज्य में गौ संरक्षण कानून बनाने के निर्णय का स्वागत कर मनाया जन्मदिन 

67 Views
27 May – गोप्रेमी श्रीमती सोमा मुहारी ने राज्य में गौ संरक्षण कानून बनाने के निर्णय का स्वागत करते हुए अपना जन्मदिन मनाया। लामडिंग में गो सेवार्थ, गो रक्षार्थ जन जागृति दिनों दिन बढ़ने लगी है। वैसे प्राचीन काल से गोमाता का महत्व मानव जीवन में बहुत उपयोगी रहा हैै। इसलिए शादी में कन्या दान के साथ गोदान किया जाता रहा हैै। गौ ग्रास परिवार में पहली रोटी गोमाता के लिए निकाली जाती है और गोमाता ही मानव जीवन को पूर्ण कर वैतरणी पार कराती है। आज लामड़िंग में राष्ट्रीय सेविका समिति व विहिप गोरक्षा की सेविका ने बड़े उत्साह के साथ समाज के गो प्रेमी समाजसेवी बंधुओं के साथ मैदान में गौमाता की पूजा आरती कर व प्रसाद खिलाकर मनाया जन्मदिन। समाज के अनेक लोगों ने शुभकामनाएँ दी। वहीं विहिप गोरक्षा के केन्द्रीय मंत्री एवं गुवाहाटी क्षेत्र प्रभारी उमेश चन्द्र पोरवाल ने भी अनन्त शुभकामनायें प्रेषित की। असम विधानसभा सत्र में राज्यपाल प्रोफेसर जगदीश मुखी ने अपने अभिभाषण में कहा राज्य में गौ संरक्षण कानून विधेयक प्रदेश में गोरक्षा का कठोर कानून बनेगा। समाज के गोप्रेमी एवं समाजसेवी संगठनों ने सरकार के इस निर्णय का स्वागत करते हुए लामडिंग विहिप -गोरक्षा , राष्ट्र सेविका समिति के कार्यकर्ताओं ने गोप्रेमी समाजसेविका श्रीमती सोमा मुहारी बहन का जन्मदिन गो पूजन कर गो ग्रास खिलाकर मनाया मनायाा। गौमाता पूजनीय है, जिसका पंचगव्य दूध ,दही ,घी ,गोबर ,गोमूत्र से मानव शरीर व भूमि पवित्र होती है एवं अनेकों उत्पाद गाय के गोबर गोमूत्र से बनते हैं जैसे जैविक खाद , दंत मंजन, धूपबत्ती, नियंत्रक, फसल रक्षक कीट नियंत्रक , गोनाइल आदि जो मानव स्वास्थ्य एवं कृषि के लिए उपयोगी है। इस कार्यक्रम में मिडिया के बन्धुओं ने बहुत ही अच्छा कार्य बतायाा। इसमें अमृता दास, सुषुमिता दास, दैनिता मुहारी,एन. के. सिंह, प्रदीप कुमार मुहारी, दिलीप चक्रवर्ती, तनुजा लोध, कीर्ति लोध, मोमपी डे, नमिता दत्त, अर्पिता चक्रवर्ती, पूर्णिमा लोध, श्रीमती सचित्र सिंंह, अमन सिंह, नीता क्षेत्री आदि उपस्थित हुए।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल