24 Views
प्रे.स. शिलचर, 17 नवंबर : श्री नारायणी शक्ति धाम टृस्ट मेहरपुर स्थित राणी सति मंदिर में धर्मपरायण आनंदी देवी भगवती प्रसाद कनोई परिवार द्वारा दादीजी की रसोई के तहत स्वादिष्ट व्यंजन बनाकर सैंकड़ों लोगों को स्वादिष्ट व्यंजन वितरित किया गया। बङी संख्या में महिलाओं ने वितरण में सेवा प्रदान की। बबीता अग्रवाल ने बताया कि विष्णु आरजू हनुमान मनमोहन गिरजा शंकर सुमित्रा देवी अग्रवाल मंजू बजाज आनंदी देवी एवं मधु कनोई ने सेवा प्रदान की। श्री नारायणी शक्ति धाम टृस्ट मेहरपुर स्थित राणी सति मंदिर में अन्य मंदिरों में भी सालभर धार्मिक आयोजन किया जा रहा है। राणी सति मंदिर में मंगलपाठ भजन कीर्तन कार्यक्रम के अलावा कई अन्य धार्मिक कार्यक्रम भी आयोजित किया जाता है