28 Views
श्री नारायणी शक्ति धाम ट्स्ट राणी सती मंदिर मेहरपुर में वयोवृद्ध धर्मपरायण आनंदी देवी भगवती प्रसाद कनोई द्वारा आवंला नवमी के अवसर पर राणी सती का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। आनंदी देवी कनोई ने सपरिवार केक काटकर उत्सव मनाया।
बङी संख्या में पधारी महिलाओं को तिलक लगाकर उपहार देकर सम्मानित किया गया।
बबीता अग्रवाल ने बताया कि भजन कीर्तन नृत्य के साथ संपन्न हुआ आरती के बाद प्रसाद वितरित किया गया। सभी महिलाओं को जलपान कराया गया। कनोई परिवार ने करबद्ध सभी महिलाओं का आभार व्यक्त किया।
राणी सती मंदिर में सालभर धार्मिक आयोजन किया जाता है जिसमें बङे बङे कार्यक्रम के अलावा हर महीने कीर्तन एवं भंडारा भी आयोजित किया जाता है