गोरख नाथ गुप्ता दुमदुमा, 9 नवम्बर : झुमर सम्राट दुलाल मानकी को पद्म श्री पुरस्कार मिलने से दुमदुमा में खुशी की लहर दौड़ गई है। दुलाल मानकी दुमदुमा अंचल के बड़ा हापजान केसर गुड़ी निवासी है । भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में दरबार हॉल में पद्मश्री पुरस्कार से दुलाल मानकी को सम्मानित किया। दुलाल मानकी चाय जनजाति के प्रसिद्ध झूमर गायक रूप में ख्याति प्राप्त है । प्राप्त जानकारी के अनुसार भारत के गृह विभाग ने गणतंत्र दिवस के पहले उनकी नाम की घोषणा की थी पर कोविड परिस्थितियों के कारण सम्मान प्रदान करने मे देर हुई ।पद्म श्री सम्मान मिलने तिनसुकिया जिला नहीं बल्कि पुरा असम गौरव कर रहा है । दुमदुमा के भूतपूर्व विधायक दिलेश्वर तांती एवम् दुर्गाॅ भुमीज और वर्तॅमान विधायक रूपेश गवाला सहित तिनसुकिया जिला सांवादिक संस्था के सभापति अनुज कलिताा व वरिष्ठ व्यक्तियो ने उन्हें बधाईयां दी है ।