39 Views
राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान करें
______________________
आज़ादी का है अमृत महोत्सव
आओ मिल कर गुणगान करे
तिरंगा है गौरव देश का
इस ध्वज का सम्मान करें
इसी तिरंगे ने हमारे
मातृभूमि का मान बढ़ाया है
इसी तिरंगे में लिपट कर
लाखों शहीद घर पे आएं हैं।
गली मुहल्ले घर और वाहनों में
जैसे तिरंगा लहराते हो
आज़ादी का जश्न मनाकर
देश प्रेम दर्शाते हो।
मगर जोड़ कर हाथ मेरी
आज सबसे अनुरोध है
दें आज ये वचन मुझे
गर देश प्रेम का बोध है।
ना मिले ये तिरंगा कल को
किसी गली मुहल्ले नाली में
ना हो अपमान इसका
ना पड़ा रहे कहीं बदहाली में।
आज़ादी के अमृत महोत्सव पे आवो राष्ट्र का गुणगान करें
तिरंगा है गौरव देश का
इस ध्वज का सम्मान करे
इस ध्वज का सम्मान करे।
जय हिन्द
पार्वती कोइरी
लाबक