फॉलो करें

राहुल गांधी का बड़ा ऐलान: कहा- कांग्रेस शासित राज्यों में जातिगत जनगणना होगी, जहां सरकार बनेगी वहां भी कराएंगे

19 Views

नई दिल्ली. दिल्ली में कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडबलूसी) की बैठक के बाद राहुल गांधी ने कहा- जिन राज्यों में हमारी सरकार है, वहां जातिगत गणना होगी. छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना में हमारी सरकार आ रही है. हमारे पास जाति जनगणना का डेटा नहीं, सरकार अगर उस डेटा को रिलीज नहीं करती है तो जब हमारी सरकार आएगी, तब हम उसे रिलीज करेंगे.

राहुल ने कहा कि इस देश में किसकी कितनी आबादी है. सवाल यह है कि देश का जो धन है क्या वो इन लोगों के हाथ में है या नहीं. देश के संस्थानों में आदिवासी, ओबीसी, दलित कितने हैं? यही सवाल है. हिंदुस्तान के संस्थानों में कितने हैं. यही हम पूछ रहे हैं. प्रधानमंत्री कह रहे हैं आप देश को तोडऩा चाहते हैं, इस पर आप क्या कहेंगे?

इससे पहले मीटिंग में सोनिया गांधी, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े समेत कई नेता मौजूद रहे. मीटिंग के दौरान खडग़े ने कहा- कल्याणकारी योजनाओं में सही हिस्सेदारी के लिए समाज के कमजोर वर्गों की स्थिति पर सामाजिक-आर्थिक डेटा होना जरूरी है. कांग्रेस लगातार देशव्यापी जातीय जनगणना की मांग उठा रही है, लेकिन इस मुद्दे पर बीजेपी चुप है.

कांग्रेस के प्रस्ताव की बड़ी बातें

– सिक्किम आपदा के लिए सरकार जरूरी सहायता देने की मांग की. हिमाचल में सितंबर में आई त्रासदी को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की अपील की.
– बिहार जातिगत जनगणना की तरह ही देश में जातिगत जनगणना कराई जाए.
– महिला आरक्षण बिल जल्द से जल्द लागू करने की मांग की.
– केंद्र में कांग्रेस सरकार बनने पर जाति जनगणना होगी, जनसंख्या के आधार पर आरक्षण दिया जाएगा.
– विधानसभा लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार कांग्रेस पर हमले करेगी, कांग्रेस इससे डरेगी नहीं.
– मणिपुर हिंसा के मामले पर पीएम जिम्मेदारी से भाग रहे हैं, कांग्रेस वहां राष्ट्रपति शासन की मांग करती है.

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल