84 Views
दुमदुमा 27 नवंबर :- दुमदुमा अंचल के रुपाई साइडिंग स्थित अग्रणी शिक्षा संस्थान मॉडर्न एकेडमी में आज से चार दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरूआत हुई। इस कार्यक्रम की शुरुआत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दुमदुमा काॅलेज के प्राचार्य डॉ कमलेश्वर कलिता ने ध्वजारोहण से किया।इस कार्यक्रम में सम्मानिय अतिथि के रूप में दुमदुमा महाविद्यालय के शिक्षा विभाग के प्रमुख डॉ. अंजन सैकिया, तथा अतिथि में क्रमश रंगाजान एलपी स्कूल के प्रधानाध्यापक राजू गोहाई, पावर लिफ्टिंग के राष्ट्रीय खिलाड़ी, स्वर्ण पदक विजेता, राज्य स्तरीय रेफरी,तिनसुकिया जिला पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन के उपाध्यक्ष परमानंद बोरा, तैराकी में 12 बार राष्ट्रीय विजेता, अंतर्राष्ट्रीय रजत पदक विजेता जेम्स मोरान एवं डिस्कस और शॉट-पुट के राष्ट्रीय खिलाड़ी,पूर्व रजत पदक विजेता,दुमदुमा मंडल के डिप्टी रेंज ऑफिसर विजय चेतिया पात्रा उपस्थित रहे।