
रोटरी वर्ष 2021-22 के प्रथम माह में रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3240 ‘मीडिया हीरो’ परियोजना के तहत हाइलाकांदी रोटरी क्लब ने जिले में कार्यरत पत्रकारों एवं प्रतिष्ठान के संपादकों एवं पत्रकार संगठन के पदाधिकारियों को सम्मानित किया। इस दिन हाइलाकांदी रोटरी क्लब परिसर में कुल 20 संवाददाताओं को उत्तरीय, प्रशंसा पत्र एवं स्मारक सम्मान दिया गया है। इसके अलावा जिले के बाहर के मीडिया हाउसों के संपादकों को भी सम्मानित किया गया है। इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष कन्हैया सारदा के अध्यक्षता में आयोजित एक कार्यक्रम में क्लब के जनसंपर्क अधिकारी संजय भौमिक ने स्वागत भाषण दिया। क्लब के पब्लिक इमेज चेयरमैन शंकर चौधुरी ने संबोधित करते हुए कहा कि, कोरना के कठिनाई समय में जिस तरह से प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक एवं मान्यता प्राप्त सोशल मीडिया के सदस्यों ने अपना कर्तव्य निभाया इसलिए सम्मानित किया गया। हर साल की तरह इस वर्ष में भी हाइलाकाांदी रोटरी क्लब द्वारा सम्मानित किया गया है। क्लब अध्यक्ष कन्हैया सारदा ने मीडिया प्रतिनिधियों की कड़ी मेहनत के लिए उनका आभार व्यक्त किया। इसके अलावा बाकी पत्रकारों को प्रेस दिवस समारोह एवं वर्ष के अन्य कार्यक्रमों में सम्मानित किया जाएगा। क्लब सचिव बिजयिनी भट्टाचार्य ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में
विभाभुषन चक्रवर्ती (सह-संपादक) मोहित कृष्ण महता (सार्जेंट), अनूप घोष (कोषाध्यक्ष), संजय भौमिक (पीआरओ), रोटेरियन निलाद्री दत्त, डा: पीके मजूमदार (क्लब सलाहकार), प्रीतिकना पाल (इंटरनेशनल डिरक्टर ) प्रमुख उपस्थित थे।