लंका थाना अतर्गत कृष्णानगर से नाबालिका लापता

0
91
लंका थाना अतर्गत कृष्णानगर से नाबालिका
संवाददाता संतोष यादव खेरनी, ९ सितम्बर २०२१- होजाई जिले के लंका थाना अंर्तगत कृष्णानगर के निवासी बोलोराम मालाकार की साली गंगा घोष गत ८ सितम्बर संध्या चार बजे के आसपास घर से लापता हैं, बोलोराम मालाकार पास के ही एक ईंट भट्ठा के फेक्ट्री में काम करते हैं। काम खत्म कर जब बोलोराम वापस लौटे तबतक गंगा घोष पर नही थी। जिसके बाद से आसपास के लोगों से पुछा लेकिन कोई ख़बर नही देखते हुए लालोंगडुबी बाज़ार के VDP को ख़बर दी लेकिन कोई सुराग नहीं मिला । उधर बोलोराम के पत्नी ने कहा है कि दिन से ही गाँव ही एक लड़का जिसका नाम दीप है अपने घर पर कार लेकर रखा था। बोलोराम के पत्नी के मुताबिक़ उसी कार से गंगा घोष का अपहरण होने की संका है। उधर बोलोराम मालाकार का कहना है कि गंगा स्कूल जाने के लिए पचास रुपये सुबह ही अपने जीजा से मांगी लेकिन उन्होंने कहा था कि बक्से में रखा है जाते समय लेकर स्कूल लेजाना लेकिन संध्या के समय जब देखा तो बक्से में रखा पूरे पचास हजार रुपया और एक चांदी का चेन के साथ सोने का अंगूठी भी घर से गायब है। मामले को देखते हुए बोलोराम मालाकार ने अन्नान फानन में अपने ससुराल वालों को इसकी सूचना दी ससुर बाबुल घोष ने भी इस घटना से दुःख वेक्त करते हुए दामाद से लंका थाना में प्राथमिकी दर्च करने को कहा जिसके बाद बोलोराम मालाकार ने लंका थाना में एक लिखी शिकायत दर्च कराई है। बोलोराम का कहना है कि गंगा घोष का उम्र १७ वर्ष है, और उसे कृष्णानगर गाँव कर ही एक लड़के पर संदेह है जिसका नाम दीप सिंह है। उधर ९ सितम्बर से गंगा घोष के परीक्षा था। गंगा लालोंगडुबी हाई स्कूल की छत्रा थी। हालांकि ईस मामले को लेकर बोलोराम मालाकार ने होजाई जिले के लंका थाना में प्राथमिकी दर्च दी है, साथ ही बोलोराम मालाकार ने लोगों से अपील की है कि जो कोई भी गंगा घोष का देखता है तो इस+919366039128 नम्बर पर सम्पर्क करें ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here