215 Views
कृष्णा कुमार वर्मा ,खेरनी ,6 जुलाई : देशभर में आज जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 120वीं जयंती मनाई जा रही है। 6 जुलाई 1901 को कोलकाता में डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी का जन्म हुआ था। पश्चिम कार्बी आंगलोंग जिले के लंबापथार विवाह भवन में भाजपा आमरेंग मंडल ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती मनाई। आमरेंग एमएसी व भाजपा जिला उपाध्यक्ष रीना तेरंगपी ,भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने डॉ. मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके बलिदान को याद किया । इस दौरान पौधारोपण भी किया गया। इस मौके पर आमरेंग एमएसी व भाजपा जिला उपाध्यक्ष रीना तेरंगपी ,भाजपा आमरेंग मंडल के महासचिव त्रिपुरारी चौहान , बाबूराम तेरन , सचिव खनसिंग इंगती ,कोषाध्यक्ष खनसिंग फांगसु ,जिला महिला मोर्चा की महासचिव पूर्वी कलिता समेत कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।