लखीपुर उपखंड सरकारी राशन दुकानदारों का एसोसिएशन गठित

0
401
लखीपुर उपखंड सरकारी राशन दुकानदारों का एसोसिएशन गठित
लखीपुर के फुलेरतल क्षेत्र में सरकारी उचित दर दुकान की विक्रेताओं द्वारा एक सभा के जरिए १३ जून रविवार को लखीपुर उपखंड सरकारी राशन दुकानों का एसोसिएशन का गठन किया गया। बसंत कुमार सिंह के अध्यक्षता में आयोजित इस दिन के सभा में बिन्नाकांधी, चंद्रपुर, रुपाई वाली, हरी नगर, जयपुर, जिरीघाट, लखीपुर आदि ७ कोऑपरेटिव सोसायटी की एजेंटों ने हिस्सा लिया। सभा के दौरान नवगठित डीलर एसोसिएशन का अध्यक्ष राकेश सिंह तथा बिनय राय को उपाध्यक्ष , संपादक अब्दुल मानिक लश्कर , सह संपादक जितेन सिंह तथा नूर अहमद मजूमदार , कोषाध्यक्ष पार्थ सारथी सेन प्रचार सचिव चंद्र नारायण सिंह को चुना गया, साथ ही सुनील कुमार राय, विजन पाल व बसंत कुमार सिंह को मंत्रणा परिषद में स्थान मिला। एसोसिएशन में कुल 380 सदस्यों का नामांकन हुआ। सभा में विभिन्न वक्ताओं ने अपने अपने वक्तव्य के दौरान एसोसिएशन निर्माण के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा की ग्राहकों की सुविधा में सुचारू रूप से सेवा करने के लिए एसोसिएशन सदैव प्रतिज्ञाबद्ध रहेगा। एसोसिएशन डीलरों के विभिन्न समस्याओं जैसे बकाया कमीशन आदि के लिए भी समय-समय पर सरकार से संपर्क स्थापित करता रहेगा । अंत में एसोसिएशन के कार्यकर्ताओं द्वारा लखीपुर के नवनिर्वाचित विधायक कौशिक राय को एसोसिएशन के तरफ से संवर्धना ज्ञापन करने का निर्णय लिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here