फॉलो करें

लखीपुर एरिया में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभा आयोजित

31 Views
चंद्रशेखर ग्वाला लखीपुर 19 नवंबर : मंगलवार को लखीपुर नगर पालिका के सभाकक्ष में लखीपुर जिला आयुक्त एवं लखीपुर पुलिस प्रमुख ने मणिपुर में हुई हिंसक घटना के प्रभाव को लेकर लखीपुर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की ओर से विभिन्न समुदाय के लोगों के साथ एक सभा का आयोजन किया। उक्त सभा में लखीपुर के विभिन्न समुदायों, संगठनों के नेताओं ने भाग लिया। सभा में लखीपुर सम-जिला आयुक्त की ओर से सभी को लखीपुर सम जिले में शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की गयी। सभा में विभिन्न समुदायों के नेतृ स्थानीय लोगों ने अपना भाषण देते हुए कहा कि लखीपुर क्षेत्र में हर समुदाय के साथ सबका उत्तम रिश्ता है। आज तक लखीपुर में जाती दंगा नहीं हुआ है, भविष्य में भी नहीं होगा। कभी कभी कुछ शरारती तत्वों ने सोशल मीडिया पर गलत सूचना फैलाकर दंगा कराने की कोशिश की, लेकिन लखीपुर के नागरिकों की जागरूकता के कारण यहां कोइ अप्रिय घटना नहीं घटी। सभा में लखीपुर एस डी पी ओ पार्थ प्रतीम दोयारा ने अपनी राय व्यक्त करते हुए कहा कि लखीपुर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए सभी समुदाय के लोग मिलकर अपने-अपने क्षेत्र में शांति बनाये रखने के लिए काम करना होगा। इसके अलावा जनता की ओर से लखीपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 37 पर चेक पोस्ट के साथ लगातार गश्त की मांग उठाई गई। एस डी पी पार्थ दोयारा ने कहा कि वे लखीपुर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए लोगों का सहयोग चाहते हैं। उनका कहना है कि अगर जनता को कुछ नजर आता है तो वह कानून अपने हाथ में लेने की बजाय पुलिस को सूचित करें। इसके अतिरिक्त उन्होंने लखीपुर क्षेत्र के सभी लोगों से सोशल मीडिया के माध्यम से किसी भी प्रकार का गलत प्रचार न करने की अपील की। लखीपुर सम जिला आयुक्त ध्रुबज्योति पाठक ने अपने वक्तव्य कहा कि सभी को अपने-अपने क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने का प्रयास करना चाहिए। प्रशासन उनके साथ मिलकर अपना काम करेगा। आज की सभा में सेवानिवृत्त सह जिलाधिकारी शांति कुमार सिंह,असम मणिपुरी विकास परिषद की अध्यक्ष रीना सिंह, लखीपुर एस टी बोर्ड के उपाध्यक्ष गोपाल रंगमाई, म्हार सुप्रीम काउंसलर के अध्यक्ष एलटी म्हार, वकील संजय कुमार ठाकुर, लखीपुर एस सी बोर्ड के अध्यक्ष देबाशीष रॉय, नगरपालिका आयुक्त गुंजन कर, राजेश ग्वाला, लखीपुर थाना के ओसी नीरज दोले सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल