फॉलो करें

लखीपुर बंग साहित्य संस्कृति सम्मेलनी समिति द्वारा मनाया गया भाषा शहीद दिवस।

25 Views

चंद्र शेखर ग्वाला लखीपुर २१ जुलाई  : भाषा शहीद जगन्मय और दिब्येंदु को बराक वैली बंग साहित्य और *संस्कृति सम्मेलनी, लखीपुर क्षेत्रीय समिति के प्रबंधन में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से उदयापन किया गया। रविवार सुबह दश बजे समिति के सदस्यों सहित शहर के प्रमुख लोगों ने लखीपुर स्थित स्थाई शहीद वेदी के सामने आकर शहीद वेदी पर पुष्पमाला एवं पुष्पार्चन किया। उसके बाद बराक बंग लखीपुर क्षेत्रीय समिति के अस्थायी कार्यालय में एक सभा का आयोजन किया गया। बराक बंग लखीपुर क्षेत्रीय समिति के सचिव रणजीत दास ने सभा का उद्देश्य बताया। तत्कालीन अध्यक्ष सात्यकी दास, उपाध्यक्ष अलीम उद्दीन मजूमदार, पत्रकार पुलक दास, स्वपन चंद और राजदीप दास ने भाषा शहीदों के जीवन चरित्र पर बात की। इसके अतिरिक्त मनामी दास, संचिता  दत्ता चौधरी, समिति के उपाध्यक्ष सियाराम यादव ने कविता पाठ किया । गौतम रुद्र पाल, कुमकुम रॉय, रूपम देव, बाल कलाकार प्रियांशी दास और राजलक्षी रॉय ने संगीत प्रस्तुत किया। इसके अतिरिक्त, आरोही पाल, मंदीप पाल और विद्या नाथ द्वारा सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर लखुपुर शहर के संस्कृति प्रेमी लोग उपस्थित थे।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल