चंद्र शेखर ग्वाला लखीपुर २० जुन : लखीपुर विधानसभा क्षेत्र का उजान तारापुर निम्न प्राथमिक एवं मध्य इंग्लिश स्कूल में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से कला गुरु विष्णु प्रसाद राभा दिवस मनाया गया। उजान तारापुर के प्राथमिक और एम ई स्कूल के प्राचार्य रमेंद्र सिंह ने गुरुवार को विद्यालय परिसर में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की । तत्पश्चात विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं सहित उपस्थित विद्यार्थियों ने कला गुरु विष्णु प्रसाद राभा के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस उपलक्ष्य में आयोजित सभा में कला गुरु विष्णु प्रसाद राभा के जीवन के विभिन्न पहलुओं पर बोलते हुए शिक्षक गौतम रुद्र पाल ने बताया कि विष्णु प्रसाद राभा का जन्म 31 जनवरी 1809 को ढाका शहर में हुआ था और उनकी मृत्यु 1969 में असम के तेजपुर में हुई थी। विष्णु प्रसाद राभा असम राज्य के एक कवि, लेखक, नाटककार, संगीतकार, अभिनेता, चित्रकार, स्वतंत्रता सेनानी और क्रांतिकारी थे। काशी हिंदू विश्वविद्यालय में प्रस्तुत नटराज नृत्य से प्रभावित होकर हिंदू विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. सर्वपल्ली राधा कृष्णन ने विष्णु प्रसाद राभा को कला गुरु की उपाधि से सम्मानित किया था। इसके अतिरिक्त सभा में रामेंद्र सिंह व अन्य ने भी अपनी बातें रखीं।
हमारा ऐप डाउनलोड करें

- Admin
- June 21, 2024
- 11:10 am
- No Comments
लखीपुर में मनाया गया कला गुरु विष्णु प्रसाद राभा दिवस।।

Share this post: