फॉलो करें

लखीपुर विधायक कप फुटबॉल प्रतियोगिता का दूसरा दिन, दो मैच खेले गए

81 Views

प्रे.सं.लखीपुर, ७ अगस्त : लखीपुर विधानसभा क्षेत्र में चल रहे, विधायक कप फुटबॉल प्रतियोगिता के आज दूसरे दिन के खेल में दो प्रतियोगिता, क्षेत्र के लखीपुर जिला खेल संघ मैदान में खेला गया। आज के प्रतियोगिता में पहला मुकाबला चिरू स्पोर्टिंग क्लब और युथ ब्लुमिंग घंटाग्राम के बीच खेला गया, जिसमें चिरु स्पोर्टिंग क्लब ने २-० गोल से युथ ब्लुमिंग घंटाग्राम को पराजित किया। वही दुसरा मैच बोड़बील युथ क्लब और खुंजाबस्ती फुटबॉल क्लब के बीच खेला गया। दुसरे मैच में युथ क्लब बोड़बील ने खुंजाबस्ती फुटबॉल क्लब को ५-० गोल से पछाड़ा। आज के इस प्रतियोगिता का आनंद उठाने के लिए लखीपुर जिला खेल संघ के मैदान दर्शकों की उपस्थिति भी कम नहीं थी। दोनों ही मैच काफी रोमांचक था। दर्शकों ने विधायक कौशिक राय के इस पहल का सराहना करते हुए कहा कि, इस आयोजन से क्षेत्र के खिलाड़ियों को जहां उत्साह मिल रहा है, वहीं क्रीड़ा प्रेमी लोगों को भी आंनद मिल रहा है। लोगों के अनुसार विधायक के इस आयोजन से क्षेत्र में से प्रतिभावान खिलाड़ियों को उभरने एक सुनहरा अवसर मिल रहा है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल