
लखीमपुर 23 मार्च विक्रम संवत 2080 के स्वागत के लिए बुधवार को अंतरराष्ट्रीय महेश्वरी कपल क्लब,लखीमपुर शाखा ने दीप प्रज्वलित कर एक कार्यक्रम का आयोजन किया। जिला अध्यक्षया श्रीमती सरोज मालपानी ने अपने संबोधन में उपस्थित सभी सदस्यों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा की आज के दिन सृष्टि की रचना हुई थी,वही सम्राट विक्रमादित्य का राज्य अभिषेक किया गया था। और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक परमपूज्य डॉक्टर केशव राव बलिराम हेडगेवार जी का जन्म जयंती है।वहां उपस्थित सभी ने नव वर्ष की एक दूसरे को बधाइयां दी और संकल्प लिया कि हम समाज हित में सदैव अच्छा कार्य करते रहेंगे इस कार्यक्रम में श्रीमती मंजू चांडक, सुनीता तापड़िया,मंजू तापड़िया ममता गगड़,पूजा बाहेती,सरिता जाजू,सोनम चांडक,सुरभि करवा,सोनम चांडक,स्वेता चांडक और सत्यनारायण चांडक उपस्थित रहे।