97 Views
लखीमपुर 11 अगस्त धार्मिक कार्यक्रमो से विख्यात लखीमपुर धर्म नगरी में 13 अगस्त से 19 अगस्त 2023 तक स्थानिये मारवाड़ी जन सेवा ट्रस्ट (मारवाड़ी युवा मंच) भवन में श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ समारोह समिति के सौजन्य से सात दिवसिये श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का भव्य आयोजन किया गया है। जिसमे व्यास पीठ पर वृंदावन से पधारे श्री श्री 108 श्री कृष्ण दास जी गोस्वामी महराज अपनी मुखारविंद से भक्तो को भागवत कथा ज्ञान का रसास्वादन करायेंगे कार्यक्रम के अनुसार 13 अगस्त रविवार को सांयकाल 5:30 बजे से कलस यात्रा श्री श्री हनुमान मंदिर से मंच भवन तक लाये जाएंगे,प्रत्येक दिन संध्या 6 बजे से रात्रि 11 बजे तक श्रीमद्भागवत कथा का रसास्वाद भक्तो को कराये जाएंगे।
15 अगस्त मंगलवार को लड्डू गोपाल के सानिध्य में तिरंगा यात्रा का भव्य आयोजन किया जायेगा। कथा समाप्ति के बाद 20 अगस्त रविवार को प्रातः 9 बजे से नगर संकीर्तन करते हुए श्री श्री हनुमान मंदिर पहुचेंगे उसी दिन दोपहर 12 बजे से संध्या 4 बजे तक अमृत भंडार का आयोजन किया गया है।कथा के दौरान बीच बीच मे विभिन्य प्रकार के झांकिया सजाई जाएगी। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्यक्रम संयोजक श्री सुशील कुमार शुक्ल,श्री युगल राठी,श्री अलक दत्तो,श्री राज कुमार मेहता,श्री प्रदीप दे,श्री परिमल साह को जिम्मेवारी दी गई है। आयोजको ने सभी कार्यक्रमो में तन मन धन से सहयोग व उपस्थिति की कामना की है।