प्रे.सं.लखीपुर, ४ अगस्त: लखीपुर विधानसभा क्षेत्र में ६अगस्त रविवार से विधायक कौशिक राय की प्रज्ञा योजना के अंतर्गत, विधायक कप फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन लखीपुर के विधायक कौशिक राय द्वारा किया जायेगा । इस विषय पर आज लखीपुर के विधायक कौशिक राय के आवास पर एक पत्रकार सम्मेलन का आयोजन किया गया। ६अगस्त को क्षेत्र के, २५गांव पंचायत एवं एक शहर सहित २६ खेल मैदानों में उक्त प्रतियोगिता का शुभारंभ होगा। इस प्रतियोगिता में लखीपुर विधानसभा क्षेत्र के ही खिलाड़ी को खेलने का अवसर दिया जाएगा। पिछले वर्ष कुल २२६ दलों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया था। जबकि इस वर्ष अब तक २३८ दलों का पंजीकरण किया जा चुका है। विधानसभा स्तरीय प्रतियोगिता क्षेत्र के ६ मैदानों में खेला जाएगा, उक्त प्रतियोगिता दो चरणों में आयोजित किया जाएगा, पहला गांव पंचायत स्तरीय, ६ अगस्त से १५ अगस्त तक १० दिन तथा दुसरा विधानसभा क्षेत्र स्तरीय १७ अगस्त से समापन तिथि तक चलेगी। उक्त प्रतियोगिता का शुभारंभ ६अगस्त रविवार को क्षेत्र के लाबक खेल मैदान में लाबक गांव पंचायत, गांव पंचायत स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार रु.५०००/दुसरा पुरस्कार रु.२५००/तथा प्रत्येक दल को पुरस्कार रु.१०००/की राशि दी जाएगी। दुसरी ओर विधानसभा स्तरीय प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार रु.१,०,१०००/दूसरा पुरस्कार रू.५१०००/एवं सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी पुरस्कार रु.११०००/की राशि प्रदान किया जाएगा। आज के इस पत्रकार सम्मेलन में , विधायक कौशिक राय, लखीपुर भा ज पा मंडल अध्यक्ष संजय कुमार ठाकुर, स्वदेश राय, जिला परिषद सदस्य सुदीप कुमार, विजेन्द्र प्रसाद सिंह, दूलन बाउरी, लखीपुर नगर पालिका आयुक्त गुंजन कर सहित क्षेत्र के पत्रकार गण उपस्थित थे।
