फॉलो करें

लव जिहादियों एवं तांत्रिकों के चंगुल से बचाना होगा बेटियों को- मदन सुमित्रा सिंघल

106 Views

इसमें कोई दो राय नहीं कि भारतीय बेटियां ग्राम सरपंच से लेकर राष्ट्र पति पद तक पहुँच चूकी है। इसका कारण सपष्ट है कि माँ बाप ने चाहरदिवारी से निकाल कर शिक्षित एवं दिक्षित करने के साथ इतनी आजादी दी कि अपना करियर बना सकें। अपने स्तर के चरित्रवान सजातीय हम उम्र अच्छा नागरिक अच्छी आमदनी इमानदारी एवं नैतिकता के साथ करता हो तो उसके साथ माँ बाप की सहमति से शादी करने के लिए अक्सर तैयार हो जाते हैं।लेकिन षड्यंत्र के तहत लव जिहादियों का जाल पूरे भारत में फैला हुआ है जो किसी से छुपा नहीं है इसके चंगुल में हजारों लङकियाँ अपनी जिंदगी बरबाद करने के साथ साथ अपने परिवार समाज एवं देश के लिए खतरनाक बन गयी है। उग्रवादी संगठन में शामिल करना, देश में अराजकता फैलाना तथा मासूम बेटियों को उन गद्दारों को सुपुर्द करने के लिए गैंग का हिस्सा बन जाती है।  ऐसे ही तांत्रिकों, आवारा, तलाकशुदा समाज में बदनाम अनैतिकता के जरिये अच्छे घरों की शिक्षित उच्च अधिकारी बेटियों को अपने जाल में फंसाकर इमोशनल ब्लेक मेल करके जादू टोना एवं ऐसा पदार्थ खिलाकर अपने जाल में फंसाकर मजबूर कर देते हैं कि मुझसे शादी करो नहीं तो मुश्किल होगी। शिक्षित दिक्षित एवं संस्कारी बेटियों को भी हकीकत से रुबरु होकर ऐसे असामाजिक लोगों को दंडित करवाने एवं अपने आप को बाहर निकलने के लिए सख्त कार्यवाही करनी चाहिए।

मदन सुमित्रा सिंघल
पत्रकार एवं साहित्यकार
शिलचर असम
मो 9435073653

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल