
विश्व कविता दिवस के उपलक्ष्य में राजीव गांधी गांधी ओपन इंस्टीट्यूट में लाइंस कल्ब आफ शिलचर वैली ने विश्व कविता दिवस मनाया जिसमें हिंदी के पत्रकार एवं साहित्यकार मदन सिंघल नेपाली भाषा के भक्त सिंह ठाकुरी बंगला के बिजय कुमार भट्टाचार्य तथा सुप्रदीप राय तथा असमिया की कुसुम कलिता को उतरीय एवं उपहार देकर उनकी साहित्य यात्रा का विवेचन करके सम्मानित किया गया. श्रीमती बंदिता राय ( त्रिवेदी) ने साहित्य सभा का कुशल संचालन किया.
सुब्रा भट्टाचार्य ने बंगाल शिल्पी भट्टाचार्य ने अंग्रेजी में तथा लाइंस कल्ब आफ शिलचर वैली के सचिव युवा साहित्यकार संजीव राय ने हिंदी में काव्य पाठ किया. सम्मानित साहित्यकारों ने दो दो कविता सुनाई. राजीव गांधी ओपन इंस्टीट्यूट के निदेशक पिनाक पानी भट्टाचार्य ने सभी कवियों को शुभकामनाएं देते हुए अगली साल विशाल बहूभाषी कवि सम्मेलन कराने की घोषणा की. लांइस कल्ब आफ शिलचर वैली के अध्यक्ष शंकर भट्टाचार्य ने धन्यवाद भाषण दिया. राष्ट्रीय गीत के साथ कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गई.