फॉलो करें

लाखों रुपए के नशीले सामग्री के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

39 Views

शंकरी चौधुरी हाइलाकांदी, 29 मई: एक गुप्त सूचना के आधार पर, पुलिस ने छह साबुन केस भर्ती 84 ग्राम हेरोइन और 10,000 याबा टैबलेट के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया। नशीले पदार्थों की तस्करी में मणिपुर पुलिस के सीधे तौर पर शामिल होने के आरोप की सच्चाई एक बार फिर सामने आ गई है। गिरफ्तार किए गए दो युवकों में मणिपुर के जिरिबाम पुलिस थाने के विलेज डिफेंस फोर्स के 27 वर्षीय अली हैदर एवं काछाड़ जिले के बाद्रीपार गांव के 30 वर्षीय फरीजुद्दीन चौधुरी हैं। स्पेशल टास्क फोर्स इंचार्ज मनोज राजबंशी, लखीपुर के एसडीपीओ पार्थप्रतिम दास एवं जिरिघाट पुलिस ने शनिवार को काछाड़ जिले के जिरिघाट थाना के अंतर्गत कदमतला इलाके में जाल बिछाया। स्पेशल टास्क फोर्स इंचार्ज मनोज राजबंशी ने बताया कि शनिवार दोपहर करीब दो बजे अली हैदर एवं फरीजुद्दीन जिरि नदी पार कर जिरीघाट के कदमतला इलाके में सड़क पर पहुंचते ही पुलिस टीम ने उन्हें घेर कर मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए युवकों के पास से बरामद हेरोइन और याबा टैबलेट की बाजार कीमत करीब 16 लाख रुपये अनुमान बताया गया है। जानकारी के अनुसार, पकड़ा गया जिरिबाम का युवक अली हैदर  जिरिबाम पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स में दीर्घदिन से कर्मरत हैं।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल