5 Views
प्रतिष्ठित चिकित्सक और समाजसेवी डॉ रंजन सिंह की अध्यक्षता में आज लायंस क्लब शिलचर सेंट्रल द्वारा चिकित्सक दिवस और चार्टर्ड अकाउंटेंट दिवस मनाया गया। इस अवसर पर लायंस क्लब के सभापति प्रदीप घोष, महासचिव समिक सेन, कोषाध्यक्ष सुजीत खंडेलवाल तथा क्लब के अन्य कार्यकर्ताओं ने शिलचर शहर के चुने हुए चिकित्सकों को उपहार देकर सम्मानित किया।
सम्मानित चिकित्सकों में शिलचर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर बी बेजबरुआ, डेप्युटी सुपरिटेंडेंट डा. ऋतुराज ठाकुरिया, डॉक्टर विकास संड्याल, डॉक्टर नंदी पुरकायस्थ, डॉ अरुण कुमार सीपानी, लायंस के पूर्व सभापति मासूम सहित स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ विमल सीकदार आदि शामिल थे। डॉ रंजन सिंह ने बताया कि वे लोग शिलचर के सांसद डॉक्टर राजदीप राय को भी सम्मानित करना चाहते थे किंतु उनके शिलचर से बाहर रहने के कारण संभव नहीं हुआ।
चार्टर्ड अकाउंटेंट दिवस के उपलक्ष्य में शिलचर के प्रतिष्ठित सीए रवि पटवा, अरिंदम भट्टाचार्य, अनिल जैन और देवजीत विश्वास को भी उपहार देकर सम्मानित किया गया। पूरे कार्यक्रम के दौरान लायंस क्लब के सक्रिय सदस्य अरिंदम भट्टाचार्य, प्रदीप बनिक, नीलू दास और राहुल दास आदि उपस्थित थे।