30 Views
दुमदुमा प्रेरणा भारती 3 नवंबर:दुमदुमा अंचल के डईसाजान में असम जातीयतावादी युवा छात्र परिषद के केन्द्रीय समिति के सौजन्य तथा तिनसुकिया जिला समिति के तत्वाधान तथा तालाप डांगरी सैखोवा के आंचलिक समिति के सहयोग से 19 एवं 20 नवंबर को 289 वां वीर राघव मोरान दिवस आयोजित कार्यक्रम में असम के लोकप्रिय टीवी चैनल प्रतिदिन के मुख्य सम्पादक नितुमणी सैकिया को वीर राघव मोरान पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।