बागबाहर प्रथम खंड अपग्रेड एलपी स्कूल तथा 580 नंबर बाग बहार बुनियादी स्कूल के इको क्लब के संयुक्त तत्वाधान में लोहार बंद के संरक्षित वनांचल में शिक्षकों विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को वन विभाग परिदर्शन कराया गया तथा पर्यावरण के संबंध में जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर दोनों विद्यालय के प्रधान शिक्षक मुकेश देव तथा अजमल हुसैन बड़भुइंया सहित पूर्व शिक्षक नवेंदू सेन, सीआरसीसी राहुल दास गुप्ता, पत्रकार हरिहर भट्टाचार्य ने सक्रिय रूप से उपस्थित रहकर सहयोग किया। वन विभाग के कर्मचारियों ने भी सहयोग में हाथ बढ़ाया अंत में सभी ने वनभोजन के द्वारा कार्यक्रम का समापन किया।