101 Views
योगेन चित्तस्य पदेन वाचां, मलं शरीरस्य च वैद्यकेन।
योऽपाकरोत् तं प्रवरं मुनीनां, पतंजलि प्रांजलिरानतोऽस्मि।।
इस मंत्र के साथ FTS महिला समिति शिलचर ने योग शिविर शेफाली खंडेलवाल के घर में आरंभ किया । सभी ने पूर्ण सकारात्मक ऊर्जा के साथ योगाभ्यास किया। योग हमें निरोगी बने रहने में सहयोगी है, यह बताया FTS की सदस्या अनीता जैन ने। उन्होंने बड़ी ही कुशलता से योगासनों का अभ्यास कराया और बताया स्वस्थ रहें मस्त रहें, ताकि किसी रोग से न कभी ग्रस्त रहें । इस योग शिविर में नीरू शर्मा अनीता जैन, शेफाली खंडेलवाल, संपा बनिक, रचना खंडेलवाल, सीमा खंडेलवाल एवम दीपिका सिंगोदिया ने भाग लिया अंत में संपूर्ण राष्ट्र स्वस्थ और सुखी रहे ऐसी मनोकामना के साथ सभी ने एक साथ मंत्रोच्चारण किया ।
सर्वे भवन्तु सुखिनः ।
सर्वे सन्तु निरामयाः ।
सर्वे भद्राणि पश्यन्तु ।
मा कश्चित् दुःख भाग्भवेत् ॥
उपरोक्त जानकारी एक प्रेस विज्ञप्ति में
विनीता खंडेलवाल ने प्रदान की।