113 Views
डिब्रूगढ़ (असम), 23 दिसंबर (हि.स.)। असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी दी कि राज्य की महत्वाकांक्षी “विकास के 12 दिन” पहल के अंतिम दिन सोमवार को उन्होंने डिब्रूगढ़ में जनता के बीच विभिन्न योजनाओं के तहत सहायता वितरित की है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि इस पहल के दौरान लगभग 12 लाख लोगों के जीवन को सकारात्मक रूप से प्रभावित किया गया है। उन्होंने कहा कि हमने इस पहल के माध्यम से कई प्रमुख वादों को पूरा किया है।
असम सरकार की यह योजना विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है। मुख्यमंत्री ने इसे असम के विकास के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता का प्रतीक बताया।