Follow Us

विक्रम चाषा ने असम पब्लिक सर्विस कमीशन में 24 वां रैंक प्राप्त किया, चाय जनगोष्ठी में खुशी की लहर

6 Views

असम पब्लिक सर्विस कमीशन आयोजित कम्बाइण्ड कम्पीटिटिव एक्जामिनेशन में डोलु चाय बागान के स्व० भब चाषा व दीपाली चाषा के सुपुत्र विक्रम चाषा ने असम सिविल सर्विसेज में २४ वां रैंक प्राप्त कर समग्र बराक घाटी के साथ विशेषकर चाय जनगोष्ठी को गौरवान्वित किया है।

१२४४ नं डोलु बागान एलपी स्कुल से प्राइमरी,डोलु हाईयार सेकेण्डरी स्कूल से मिडिल और हाईस्कूल, कछाड़ कालेज से बीए ,टीचर्स ट्रेनिंग कालेज शिलचर से बी एड , गुवाहाटी युनिवर्सिटी से एम ए इन इकोनोमिक्स,इग्नो से पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट का डिग्री लेकर श्रीमान विक्रम फिलहाल लखीपुर के अर्ल हाइयार सेकेण्डरी स्कूल में एसिस्टेंट टीचर के पद पर कार्यरत हैं।

बचपन में ही उनके पिता का देहांत हो गया था।मां चाय बागान में काम करती थीं। शिक्षक के नौकरी पाने के बाद विक्रम ने मां को बागान के काम से मुक्त करवा दिया था। बिना कोई कोचिंग सेन्टर गये ,आर्थिक कठिनाईयों के बीच अपने मेहनत व कोशिश के बलपर विक्रम ने यह महारत हासिल की है।

बराक चाय श्रमिक यूनियन के सह साधारण सम्पादक सनातन मिश्र,बराक चाय युव कल्याण समिति के अध्यक्ष प्रेमराज ग्वाला व साधारण सम्पादक सूरजित कर्मकार,बराक हिन्दी साहित्य समिति के महासचिव दुर्गेश कुर्मी, बराक चाय जनगोष्ठी साहित्य व संस्कृति परिषद के अध्यक्ष रबि नुनिया व साधारण सम्पादक बाबुल नारायण कानू, हिंदीभाषी व चाय जनगोष्ठी समुदाय के महासचिव कांचन सिंह असम चाय जनगोष्ठी साहित्य सभा बराक उपत्यका शाखा के अध्यक्ष सुरेश चंद्र द्विवेदी व सम्पादक सुरेश बड़ाइक,माजूली के जिलाधिकारी विक्रम कोईरी,करिमगंज कालेज के प्रोफेसर डा० सुजित तिवारी,हरि नारायण वर्मा,प्रदीप कूर्मी ,डा० सन्तोष कुमार आंकुड़ा ने विक्रम को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल