विद्या भारती पूर्वोत्तर क्षेत्रीय प्रधानाचार्य सम्मेलन का शुभारंभ
53 Views
होजाई के गीताश्रम में विद्या भारती पूर्वोत्तर क्षेत्रीय प्रधानाचार्य सम्मेलन का भव्य शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में विद्या भारती के अखिल भारतीय महामंत्री श्री अवनीश भटनागर उपस्थित रहे। मंचस्थ अतिथियों में अखिल भारतीय मंत्री श्री ब्रह्माजी राव, क्षेत्रीय संगठन मंत्री डॉ. पवन तिवारी, क्षेत्रीय मंत्री डॉ. जगदीन्द्र रायचौधुरी, शिशु शिक्षा समिति असम के प्रांत अध्यक्ष श्री कुलेन्द्र कुमार भगवती, और मातृ भारती की क्षेत्रीय संयोजिका श्रीमती अणिमा शर्मा शामिल थीं। इस अवसर पर पूर्वोत्तर राज्यों की विद्या भारती से संबंधित प्रांत समितियों की ई-पत्रिकाओं का विमोचन मंचस्थ अतिथियों द्वारा किया गया। श्री अवनीश भटनागर ने अपने संबोधन में कहा कि विद्या भारती पत्रिकाओं का प्रकाशन आत्मप्रशंसा के लिए नहीं, बल्कि शिक्षा क्षेत्र में हो रहे नवीन प्रयोगों, शिक्षा में संस्कारों के समावेश और देशभक्ति के प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से किया जाता है।अपने उद्घाटन भाषण में उन्होंने शिक्षा और ज्ञान के क्षेत्र में समय के साथ हुए परिवर्तनों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि शिक्षा नीतियों में समय-समय पर विभिन्न आयोगों के माध्यम से बदलाव होते रहे हैं। प्रधानाचार्यों से उन्होंने आग्रह किया कि वे समय के अनुसार खुद को अपडेट करें और नए परिवर्तनों को खुले मन से स्वीकार करें। सम्मेलन में पूर्वोत्तर क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य उपस्थित रहे। उन्होंने शिक्षा क्षेत्र में सुधार, नई नीतियों के क्रियान्वयन और भारतीय संस्कृति व मूल्यों पर आधारित शिक्षा प्रणाली के सुदृढ़ीकरण पर विचार-विमर्श किया।