विधायक दिलीप कुमार पाल ने किया कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का उद्घाटन

0
467
विधायक दिलीप कुमार पाल ने किया कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का उद्घाटन

राष्ट्र भाषा विद्यापीठ में मारवाड़ी युवा मंच द्वारा आयोजित कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का उद्घाटन शिलचर के विधायक दिलीप कुमार पाल ने उपस्थित होकर औनोपचारिक रुप से निरिक्षण किया. तथा मारवाड़ी युवा मंच की भूरि भूरि प्रशंसा की. चुनाव के समय अधिकारिक रुप से कोई राजनेता उद्घाटन नहीं कर सकता इसलिए निमंत्रण पर निरिक्षण किया.उद्योग पति महावीर प्रसाद जैन, मूलचन्द बैद, देवकीनंदन जालान रतन लाल मरोठी सहित मारवाड़ी युवा मंच के पदाधिकारियों तथा सदस्यों ने दिव्यांग जनों को चिकित्सक तथा तकनिसियन से जांच करवा कर माप लिया.उन्हें लिंब्स एवं कलिपर निशुल्क दिया जायेगा तथा रहने एवं खाने की व्यवस्था की जायेगी.

संयोजक एवं उपाध्यक्ष संजय नाहटा ने बताया कि पंजिकृत लोगों के अलावा भी हर आने वाले दिव्यांग की जांच की जायेगी. शिलचर के अनेक संगठनों के पदाधिकारियों ने शिविर में जाकर उपस्थिति दर्ज करवाई तथा सहयोग प्रदान किया. एक सौ से अधिक लोगों ने पंजियन करवाया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here