फॉलो करें

विनेश फोगाट एशियाई खेलों से बाहर, खिताब बचाव का टूटा सपना

68 Views

नई दिल्ली. भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट आगामी एशियाई खेलों में खिताब का बचाव नहीं कर पाएंगी. चोट की वजह से विनेश चीन में आयोजित होने वाले एशियाई खेलों से बाहर हो गई हैं. उन्होंने इसकी जानकारी सोशली मीडिया के जरिए दी. विनेश ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा है जिसमें उन्होंने इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेने की वजह बताई है. विनेश ने साल 2018 में जकार्ता एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता था.

विनेश ने मंगलवार को ट्विटर पर लिखा कि 13 अगस्त को ट्रेनिंग के दौरान उनका बायां घुटना चोटिल हो गया. स्कैन के बाद जो रिपोर्ट आई उसमें डॉक्टर ने कहा कि इसका इलाज सिर्फ सर्जरी है. 17 अगस्त को मुंबई में मेरा ऑपरेशन होगा. एशियाई खेलों में गोल्ड मेडल को रीटेन करने का मेरा सपना था जो मैंने 2018 जकार्ता एशियाई खेलों में जीता था लेकिन चोट ने अब मेरी भागीदारी से बाहर कर दिया है. मैंने इस बारे में सभी अधिकारियों को बता दिया है ताकि वह मेरी जगह पर वह रिजर्व प्लेयर को एशियाई खेलों में भेज सके.

एशियाई खेलों के लिए विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया को ट्रायल्स में छूट दी गई थी. उन्हें एशियाड में डायरेक्ट एंट्री मिली थी जिसको लेकर खूब हंगामा हुआ था. रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया को संचालित कर रही एडहॉक कमेटी ने आगामी वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप के लिए किसी भी पहलवान को छूट नहीं देने का फैसला लिया है. एशियाई खेलों 2023 का आयोजन चीन के हांगझोउ में 19 सितंबर से 9 अक्टूबर तक होगा.

विनेश फोगाट ने आगे लिखा कि वह जल्द ही चोट से उबरकर 2014 पेरिस ओलंपिक की तैयारियों में जुटेंगी. उन्होंने फैंस से लगातार सपोर्ट की अपील की. चोट की वजह से विनेश अब वर्ल्ड चैंपियनशिप में भी नहीं खेल पाएंगी. जिसका ट्रायल 25 और 26 अगस्त को पटियाला में होगा.

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल