32 Views
बराक चा श्रमिक यूनियन कार्यालय में 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष अजित सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
टी गार्डन बॉयज हॉस्टल और बराक वैली टी यूथ वेलफेयर सोसाइटी कार्यालय में भी ध्वजारोहण समारोह सम्पन्न हुआ। राहुल कानू ने अटल बिहारी वाजपेयी का देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया।
शिलचर में सैंकड़ों संस्थानों ने जोश के साथ तिरंगा फहराया। शिलचर गौशाला अग्रवाल सेवा समिति मारवाड़ी युवा मंच शिलचर टाइटन्स समृद्धि शाखा लाइंस कल्ब आफ शिलचर वैली साहित्य मित्र संस्था विभिन्न स्थानों में विभिन्न संगठनों ने तिरंगा फहराया
बराक हिंदी साहित्य समिति द्वारा हिन्दी भवन में संस्था के अध्यक्ष परमेश्वर लाल काबरा ने हिंदी भवन के सामने ध्वजारोहण किया।इस कार्यक्रम में कमला सोनार और अपर्णा तिवारी द्वारा देशभक्ति गीत प्रस्तुत किये गये। परमेश्वर लाल काबरा, बाबुल नारायण कानू एवं दुर्गेश कुर्मी ने वक्तव्य देकर स्वतंत्रता दिवस का महत्व बताया।
पीयूष कांति नाथ, सुरेश बडाइक, बाबुल नारायण कानू, दुर्गेश कुर्मी, बंशीलाल भाटी, उषा सिंह, मधुमिता पटवा, प्रमोद जायसवाल, हरीश काबरा, शिवचरण रबिदास, मधु कर्मकार, राजदीप शाह, संदीप शाह, दीपन तांती, रूपम तांती और अन्य लोग उपस्थित थे।
मंगल पाण्डेय चौक पर भी तिरंगा फहराया गया।